' सत्यपथ मेरा इकलौता मार्ग है'
खाने पीने पर जीएसटी'निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स' तत्काल समाप्त करें,शिक्षा चिकित्सा रेल संचार'एक समान"'शुल्क रहित"कर दें अन्यथा इसे तोडूंगा, क्योंकि जीवन पर टैक्स लगाना जुर्म'एवं अपराध' है।
महोदय'
बेरोजगारी गरीबी महंगाई अपराध आतंक का रूप ले चुका है।
बेरोजगारी गरीबी महंगाई पैदा करने वाली सत्ता का पतन मेरा मौलिक अधिकार है।
'
महोदय"
सैकड़ो पत्र/ ज्ञापन प्रेषित कर सरकार से निवेदन किया कि
आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर जीएसटी एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें। जीएसटी 16% कर दें हैवी व्हीकल पर टोल टैक्स ₹1 प्रति किलोमीटर कर दें। एक टोल पर,एक भारी ट्रक से 500 से 900 टोल टैक्स वसूलना "खुली बेशर्म लूट"है.डांका है"जब इतना टोल टैक्स ले लेंगे तो महंगाई कौन रखेगा कैसे रुकेगी? शिक्षा चिकित्सा रेल संचार एक समान' एवं शुल्क रहित' कर दें डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 प्रति लीटर एवं गैस सिलेंडर ₹500 प्रति कर दें निर्धन एवं गरीब को गैस सिलेंडर फ्री दें।भारत को शराब बेचने की मंडी क्यों बनाया गया? शराब बेचकर कौन सा विकास करना चाहते हैंआप?और जब शराब बेचेंगे तो हिंसा बलात्कार कैसे रुकेगा ? कौन रोकेगा? बेरोजगारी गरीबी मिटाने का फार्मूला दिया था। सभी बेरोजगारों को पीएफ और पेंशन की नौकरी मिल जाएगी भारत समृद्ध एवं शक्तिशाली मुल्क बन जाएगा? परंतु सरकार नहीं सुनती। लगता ही नहीं यहां लोकतंत्र है और आप जनता के प्रतिनिधि हैं?
"प्रधानमंत्री जी"
लिखते लिखते' भोकते भोकते' थक गया हूं फिर भी निवेदन करता हूं कि कर"एवं कीमतें तत्काल नियंत्रित कर महंगाई की आग बुझा दीजिए जिसमें 80 करोड़ गरीब एवं 22 करोड़ कुपोषित,जिसके पास फूटी कौड़ी नहीं है, जल रहे हैं। आमिर के लिए महंगाई "शीतल समीर"है। अन्यथा कर एवं कीमतों के मनमानी आदेश'उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था.
कॉपी टू : महामहिम राष्ट्रपति'सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
मा मानवाधिकार आयोग मा नेता विपक्ष माननीय गृह मंत्री मा अध्यक्ष लोकसभा
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ PS शाहपुर गोरखपुर
9415418263
0 टिप्पणियाँ