10 दिवसीय कौशल एवं उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम का रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने किया उद्घाटन

10 दिवसीय कौशल एवं उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम का रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने किया उद्घाटन*

 *कुशीनगर* 

राजीव मेमोरियल महिला महाविद्यालय, मेहदीगंज, रामकोला, कुशीनगर के प्रांगण में उत्तर प्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" के अन्तर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीते बुद्धवार को स्थानीय विधायक विनय प्रकाश गौड़ के कर कमलों द्वारा किया गया।

 उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ०प्र० कानपुर द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षणदायी संस्था मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, गोरखपुर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के इस वर्तमान सत्र में 300 सिलाई ट्रेड एवं 100 हलवाई ट्रेड के कुल 400 लाभार्थी को प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस अवसर पर लाभार्थियों का उत्सावर्धन करते हुए स्थानीय विधायक ने इस योजना के पीछे उ०प्र० सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच है कि समाज में सबसे नीचे के वर्ग को भी आत्मनिर्भर बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होनें लाभार्थियों के पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वाबलंबी होने की शुभकामना व्यक्त की। तत्पश्चात् उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने इस योजना के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराया तथा योजना के लाभ पर प्रकाश डाला। 

प्रशिक्षण दायी संस्था मंडलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर के प्राचार्य ध्यानचन्द्र ने भी लाभार्थियों को संबोधित किया तथा समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर चैम्बर ऑफ इन्डस्ट्रीइज कुशीनगर के अध्यक्ष रामआशीष जायसवाल,  शिव शंकर कुमार सहायक आयुक्त उद्योग सतीश कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र, कुशीनगर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ