लायंस क्लब प्रतापगढ़ ’गौरव’ का 32वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

लायंस क्लब प्रतापगढ़ ’गौरव’ का 32वाँ अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
लायंस क्लब प्रतापगढ़ 'गौरव' 321ई का 32वां अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इसका उदघाटन  PMJF ला. डॉ.  क्षितिज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलाध्यक्ष ला. बलबीर सिंह बग्गा, मुख्य वक्ता CA सौरभ कांत श्रीवास्तव, अधिष्ठापन अधिकारी उप मंडलाध्यक्ष प्रथम ला. डॉ अर्पण धर दूबे और दीक्षा अधिकारी उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय ला. उदय चंदानी,  कैबिनेट सचिव सुधीर भल्ला, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, कैबिनेट कोषाध्यक्ष ऋषि जायसवाल, कैबिनेट अधिकारी मनोज खत्री, उमेश कक्कड़, मो. मुस्तफा उपस्थिति रहे। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्र 2023-24 की अध्यक्ष ला. डॉली केसरवानी ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ला. मालिनी केसरवानी नें शपथ ग्रहण के उपरान्त अपने सत्र में होने वाले सेवा कार्य और स्थाई परियोजना व वार्षिक कारयक्रमों के बारे में बताया। ला. श्रद्धा केसरवानी ने सचिव पद की शपथ लेते हुए इस सत्र और लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव को एक नई बुलंदियों पर ले जाने की बात की। ला. दीपमाला मिश्रा ने कोषाध्यक्ष की शपथ लेते हुए क्लब के हर कार्यक्रम में समर्पित होने की बात की। कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन ला. मनीष केसरवानी, जोन चेयरपर्सन आनंद केसरवानी, कोआर्डिनेटर ला. पियूषकांत शर्मा, जय प्रकाश खण्डेलवाल, सतवीर सिंह, रवि सिंह, राकेश शुक्ला, राजेश कुन्दनानी, हरीश सैनी व लायंस क्लब प्रतापगढ़ गौरव के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा अन्य सभी प्रतिष्ठित सामाजिक एवं विविध स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों भी उपस्थिति थे जिनहोंने कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया। लायंस क्लब ‘गौरव’ के सेवा भाव और समर्पण से प्रभावित होकर पांच नये सदस्यों विकास केसरवानी, सत्येन्द्र सिंह, गुरूदीप सिंह बग्गा, मनीष चौरसिया एवं रवि केसरवानी ने लायंस क्लब ‘गौरव' की सदस्यता ग्रहण की। स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष ला. डा बृजभानु सिंह तथा संचालन ला. शिशिर खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष ला. प्रेम खण्डेलवाल ने अतिथियों और उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ