पेटकर''पथकर' तोड़ो,'शिक्षा चिकित्सा रेल संचार 'एक समान'शुल्क रहित'करो नहीं तो अब महंगाई मरेगी या मैं मरूंगा

5pm 1 अगस्त 2024 
"महामहिमा राष्ट्रपति महोदया"

'पेटकर''पथकर' तोड़ो,'शिक्षा चिकित्सा रेल संचार 'एक समान'शुल्क रहित'करो नहीं तो अब महंगाई मरेगी या मैं मरूंगा  

अमानवीय''सत्ता मैं 1 मिनट भी नहीं सह सकता आज़ कर' एवं कीमतों'का अंत मेरा धर्म बन गया है इसलिए 8 अगस्त अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की महान क्रांति' के दिन प्रधानमंत्री आवाज 7 लोक कल्याण पर अनशन करूंगा. 
सरकार तत्काल क्या करे?
@ आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा पर टैक्स समाप्त करें क्योंकि यह क्रूरता है अपराध है जीवन के अधिकार अनु 21 की हत्या है.gst 16% कर दें 28% जीएसटी लूट है.

@ निजी गाड़ियों पर गाड़ियों टोल टैक्स समाप्त कर दें क्योंकि कहीं आने-जाने की :स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार' की हत्या है।भारी ट्रैकों पर टोल टैक्स ₹1 प्रति KM लें, 500 से ₹900 टोल टैक्स खुली एवं बेशर्म लूट है जब इतना टोल टैक्स लेंगे तो महंगाई कैसे रुकेगी?

@ शिक्षा चिकित्सा रेल 'एक समान' एवं 'शुल्क रहित' करें। गरीब अमीर सभी एक विद्यालय में पड़े' एक चिकित्सालय में इलाज हो ट्रेन में साथ-साथ यात्रा करें

@ डीजल पेट्रोल सीएनजी ₹50 प्रति लीटर करें घरेलू गैस सिलेंडर ₹500 प्रति एवं गरीबों को गैस फ्री दें 

सरकार हमारी चमड़ी उधेड़ रही है,बंद करें
क्या आजादी इसी के लिए मिली है कि सरकार कर एवं कीमतों के कोड़े से हमारी चमडी उठेड़ती रहे?हम कर एवं कीमत चुकाते मर जाए? क्या संविधान इसकी अनुमति देता है? महंगाई'अपराध का रूप ले चुकी है 
मेरे सैकड़ो पत्र /ज्ञापन का कोई जवाब नही। 

सरकार संवाद करे 
कर'एवं कीमतों'के संदर्भ में या तो वित्त मंत्री भूतल परिवहन मंत्री बात करें क्योंकि कर एवं कीमतों में वृद्धि इन्होंने ही की है या मुझे शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने दे रोकने या घर में कैद करने से अच्छा है झूठे मुकदमे लगाकर कारागार में डाल दे जैसे अंग्रेज क्रांतिकारियों को डाल देते थे.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करें वैसे ही जैसे प्रधानमंत्री की की गई है क्योंकि कर'एवं कीमतों के आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स'उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा था 

कॉपी :-- परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय मा मानवाधिकार आयोग माननीय प्रधानमंत्री गृह मंत्री वित्त मंत्री भूतल परिवहन मंत्री सम्माननीय अन्ना हजारे

डॉ संपूर्णानंद  मल्ल                  पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ PS शाहपुर गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ