निजी चिकित्सकों ने कोलकाता में हुए चिकित्सक कांड के विरोध में हड़ताल

सिधौली/सीतापुर।क्षेत्र के निजी चिकित्सकों ने कोलकाता में हुए चिकित्सक कांड के विरोध में हड़ताल करते हुए 4 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंप विभिन्न मांगें की।
प्राइवेट मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के बैनर तले अध्यक्ष ड़ा०ओपी पांडेय के नेतृत्व में निजी चिकित्सकों ने तहसीलदार मुकेश शर्मा को उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कोलकाता कांड के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व सुनवाई किए जाने,स्वास्थ्य देखभाल करने वाले संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किए जाने,चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अत्याचार से बचाने के लिए केंद्रीय कानून बनाने व देश में कहीं भी कार्य करने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून  के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को सशक्त बनाने की मांग की।चिकित्सकों ने आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर शनिवार व रविवार की सुबह तक हड़ताल का भी एलान किया।इस दौरान ड़ा०मनीष जैन,ड़ा० पीयूष जायसवाल,ड़ा० गौरव श्रीवास्तव,ड़ा० कासिम अहमद, डॉ तारिक, डॉ इलियास, डॉ खालिद सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।इसके अतिरिक्त सीएचसी में अधीक्षक ड़ा० राकेश वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों ने विरोध स्वरूप बांहों में काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्य सेवाएं देते समय मौन प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ