श्रावण मास का चौथा सोमवार दिन भर हुई वारिश की चपेट में,श्रृद्धालु भक्तों ने वारिश में भी पूजन अर्चन किया

,श्रावण मास का चौथा सोमवार दिन भर हुई वारिश की चपेट में 
*श्रृद्धालु भक्तों ने वारिश में भी पूजन अर्चन किया 
*संध्या आरती में सम्मिलित रहे भोले भक्त
विशेष धार्मिक संवाददाता सिधौली--सीतापुर
श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में श्रावण मास में चौथे सोमवार को इन्द्र देव की कृपा से रूक रूक कर दिन में कई बार बारिश हुई।
इसके बावजूद भोले भक्तों ने पूजन अर्चन किया और लोगों की लम्बी लाईनें लगी रही। वैसे तीसरे सोमवार की अपेक्षा इस सोमवार को भीड़ कम रही है।
संध्या आरती में भोले भक्तों ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में "जय शिव ओंकारा भज जय शिव ओंकारा" में पहुंच कर आरती किया।
माता पूर्णागिरी देवी के पश्चात श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आरती फिर राधा -कृष्ण, नवग्रह मंदिर शनिदेव मंदिर में आरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों सहित भोले भक्तों की उपस्थिति रही।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
विशेष धार्मिक संवाददाता सिधौली--सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ