श्री हनुमान मंदिर चिलबिला पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर हुए भव्य आयोजन

श्री हनुमान मंदिर चिलबिला पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर हुए भव्य आयोजन

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 

हाथी-घोडा़ पालकी जय कन्हैया लाल के भजन गीत से कृष्णमय हुआ हनुमान मंदिर परिसर में 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान भक्तों ने भव्य सजावट कर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं एंव विद्युत झालरों से सजाया गया शाम को भव्य झूले पर बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण विराजमान हुए भक्तों का दर्शन के लिए भक्त उमड पड़े
रात्रि 12:00 बजे भगवान प्रभु का जन्म होने पर भक्तों ने जय कारे लगाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि भजन गाकर हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।
जन्म होने पर मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने भगवान की विधिवत पूजन अर्चना कर 56 भोग लगाकर आरती उतारी और सभी भक्तों के कल्याण की कामना की। महिलाओं ने सोहर भजन गीत गाकर जन्मोत्सव में चार चांद लगा दिए। नंदलाला भयो मोरी ननदी आज नंदलाला भयो जैसे सोहर गीत देर रात तक चलता रहा। भक्तों ने विभिन्न प्रकार के प्रसाद की भी व्यवस्था की थी जो सभी भक्तों को वितरण किया गया। आरती करने वालों में समिति के अध्यक्ष रामगोपाल, लालजी, सुरज उमरवैश्य, कुंदन कुमार, बजरंग लाल, प्रमोद कुमार,सनी महाराज, आशीष कुमार,संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, सोनू महाराज, विजय महेश्वरी, गोवर्धन दास, बबलू ,श्याम बाबू ,विजय बाबू,अमन,सुरज, गोलू, जीत लाल, सुरेश अग्रवाल,विवेक कुमार, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, सचिन यादव, सुरेश माली आदि हजारों की संख्या में महिला एवं हनुमान भक्तगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ