एडीजी प्रयागराज जिलाधिकारी एवं एसपी ने आरक्षी नागरिक पुलिस के परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
प्रतापगढ़। उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने आरक्षी नागरिक पुलिस के परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण, नकलविहीन, शुचिता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। एडीजी प्रयागराज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही का निरीक्षण किया। 
एडीजी प्रयागराज ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाये, कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मोबाइल फोन कदापि परीक्षा केन्द्र के अन्दर न जाने पाये, परीक्षा पूरी शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। एडीजी प्रयागराज ने अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज में सीसीटीवी कक्ष का अवलोकन भी किया। 

इसी प्रकार डीएम एवं एसपी ने पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुलिस परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। 

आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा में दोनो पालियों में कुल 8448 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 5947 उपस्थित और 2501 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 4224 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 2941 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1283 अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4224 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 3006 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1218 अनुपस्थित पाये गये। जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा हेतु 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिनमें अबुल कलाम आजाद इण्टर कालेज, डीएवी इण्टर कालेज करनपुर, राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़, कृष्ण प्रसाद हिन्दू इण्टर कालेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, एमडीपीजी कालेज, मथुरा प्रसाद इण्टर कालेज चिलबिला, पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही व रानी राजेश्वरी इण्टर कालेज दिलीपपुर सम्मिलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ