क्रिकेट टूर्नांमेन्ट का आयोजन कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सप्ताह की हुई शुरूआत

क्रिकेट टूर्नांमेन्ट का आयोजन कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सप्ताह की हुई शुरूआत 

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 

प्रतापगढ़। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वाधान में आयोजित खेल सप्ताह की शुरुआत मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूर्नांमेन्ट का आयोजन कर स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में खेल सप्ताह की शुरूआत की गयी। कुश्ती और हांकी प्रतियोगिता 29 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। 

आज का मैच अनवर हॉकी सोसाइटी और आत्रे अकादमी के बीच मैच का विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य के द्वारा उद्घाटन करके शुभारंभ किया गया। शुभारंभ करने के उपरान्त विधायक सदर ने बच्चों के उत्साह वर्धन करते हुये जीवन में खेल को बहुत महत्वपूर्ण बताया है तथा टास कराकर मैच प्रारंभ कराया। टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनवर हॉकी सोसाइटी ने 189 रन का स्कोर खड़ा किया 20 ओवर में जवाब देने उतरी आत्रे अकादमी की टीम ने 120 रन पर ही सिमट गई। अनवर हॉकी समिति की तरफ से रोशन विश्वकर्मा ने 20 रनों की पारी खेली और तीन विकेट लेकर आज के मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। आज खेल सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, जिला उप क्रीड़ा अधिकारी रनजीत यादव, क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह तथा अन्य कोच उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ