सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में उपजिलाधिकारी ने किया रूद्राभिषेक पूजन

श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में उपजिलाधिकारी ने किया रूद्राभिषेक पूजन,देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रिय माह है -सावन 

रूद्राभिषेक से प्रसन्न होते हैं शंकर भगवान
*श्री सिद्धेश्वर महादेव हैं मनोवांछित फल देने वाले 
विशेष धार्मिक संवाददाता सिधौली--सीतापुर
पौराणिक,धार्मिक और दर्शनीय श्री सिद्धेश्वर महादेव धाम सिधौली में स्वायंभुव शिवलिंग की अपनी अलग महत्वा और धार्मिक पहचान है। यहां भोले बाबा के दरबार में सभी की मनोवांछित कामना पूरी होती है।
श्री शंकर भगवान के पावन और पवित्र माह -सावन में यहां महीने भर अपार भक्तों की उपस्थिति रहती है। सोमवार को बहुत भीड़ होती है।
2अगस्त को सामूहिक रूद्राभिषेक में 129सपत्नीक भक्तों ने पूजन अर्चन किया।
इसी क्रम में सिधौली के उप जिलाधिकारी- अनिल कुमार रस्तोगी ने श्री सिद्धेश्वर मंदिर में दुग्धाभिषेक, पूजन और आरती किया। आचार्य मनीष पांडेय ने विधि-विधान से पूजन करवा कर रूद्रीपाठकिया।
आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर लेखपाल दीपक शुक्ल,अर्दली,, भी उपस्थित रहे। श्री सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी के महामंत्री रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी, पत्रकार उपेन्द्र त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही।
उपजिलाधिकारी ने भोले बाबा सिद्धेश्वर महादेव में अपनी गहरी आस्था और विश्वास व्यक्त किया है।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी
विशेष धार्मिक संवाददाता सिधौली--सीतापुर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ