गांधी प्रतिमा टाउन गोरखपुर में राष्ट्रपति/प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दूंगा: पूर्वांचल गांधी

9 अगस्त 2024 भारत छोड़ो क्रांति दिवस
 "श्रीमान जिलाधिकारी"
 गोरखपुर
8/9अगस्त के दिन मुंबई के ग्वालिया टैंक मैदान मे गांधी ने "अंग्रेजों भारत छोड़ो'करो या मरो का नारा दिया"इस अवसर पर मैं एक नारा देता हूं "कर एवं कीमतों' की दासता तोड़ो नहीं तो सत्ता छोड़ो 'बेकारी गरीबी महंगाई जैसे अपराध पैदा करने वाले विधायिका कार्यपालिका के चोरों लुटेरों इसे समाप्त करो नहीं तों जीवन'स्वतंत्रता'मानवता'संविधान' छीनने वाली क्रूर सत्ता हम तोड़ेंगे

इस महान अवसर पर गांधी प्रतिमा टाउन गोरखपुर में आज दिन में 1:00 pm एक ज्ञापन "गणमुखिया महोदया 'एवं 'प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित द्वारा श्रीमान आयुक्त एवं श्रीमान जिलाधिकारी  दूंगा 

अनाज खाकर जीवित रहने सभी 1:00 pm गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोरखपुर पर पहुंचे एवं उस महान दिन को याद करें जब "इस जनान्दोलन में ९४० लोग मारे गये, १६३० घायल हुए,१८००० डी० आई० आर० में नजरबन्द हुए तथा ६०२२९ गिरफ्तार हुए। आन्दोलन को कुचलने के ये आँकड़े दिल्ली की सेण्ट्रल असेम्बली में ऑनरेबुल होम मेम्बर ने पेश किये थे" गांधी' शास्त्री'' सरोजिनी नायडू नरेंद्र देव''राजेंद्र प्रसाद' जेपी लोहिया'आदि गिरफ्तार कर लिए गए.

मैं दुखी हूं मैं कहना चाहता हूं कि भगत सिंह गांधी अंबेडकर कलाम का यह महान मुल्क धीरे-धीरे पतनपथ पर बढ़ता जा रहा है आने वाले कुछ वर्षों में चौड़ी सड़के होगी एयरपोर्ट होंगे आसमान में जहाजो की गड़गड़ाहट होगी गगनचुंबी भवन होंगे 200 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन होगी परंतु हम नहीं होंगे मानवता नहीं होगी क्योंकि हमारे दफन की कीमत पर ही यह खड़े हो रहे हैं. जल्लादों ने हमारे पेट 'पथ' पढ़ाई' दवाई' ट्रेन 'पर कर लगा दिया कीमतें बढ़ा दी… परंतु सत्य अहिंसा की पूरी ताकत से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि  इसे मैं तोडूंगा ऐसी किसी हुकूमत को नहीं चलने दूंगा जो हमारी पेट' पथ शिक्षा'चिकित्सा 'रेल पर कर लगती है।

 प्रतिलिपि     श्रीमान  एसएसपी गोरखपुर 
डॉ संपूर्णानंद मल्ल                       पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ