तालाब में डूबने ममेरी बहन सहित दो बालिकाओं की हुई मौत

तालाब में डूबने ममेरी बहन सहित दो बालिकाओं की हुई मौत

 *कसया/कुशीनगर।* 
कसया थाना क्षेत्र ग्राम रामबर चरगहां में बुधवार की शाम को तालाब में नहा रही दो बालिकाएं पैर फिसलने से गहरे पानी मे चली गई।  इसकी जानकारी होने पर गांव के लोगो ने दोनों बालिकाओं को अचेतावस्था में सीएचसी कसया पहुँचाया।जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत्य घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नही कराए। 
मिली जानकारी के अनुसार 
कसया थाना क्षेत्र के गांव रामबर चरगहा में तालाब में कई बच्चियां नहा रही थी जिसमें दो बच्चियों का पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। पोखरा गांव के ही एक व्यक्ति ने मछली पालने के लिए खुदवाया था। बच्चियों के नहाने के दौरान अजय गिरी की 10 वर्ष की लड़की काजल और राजकिशोर की नातिन काजल लगभग 12 वर्ष जो ननिहाल में रह रही थी,नहाने के लिए घर के पास ही उस तालाब में गई थी। 
तालाब गहरा होने के वजह से उसमे डूबने लगीं। उसी रास्ते जा रहे कुछ लड़को ने उन्हें देखा तो शोर मचाया और परिजनों को जानकारी दी। जिस पर लोगों ने दोनों बच्चियों को तालाब से  निकाला। और आनन-फानन में दोनों को अचेतावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
 परिजनों ने अपने बच्चियों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।जिसके बाद पुलिस पंचनामा बनाकर दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस घटना को लेकर परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल कायम है। इस संबंध में एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तालाब में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई हैं। परिजन पोस्टमार्टम नही कराना चाहते हैं इस लिए पंचनामा बनवाकर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जाएगी।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ