विधायक पी.एन पाठक ने शिविर कार्यालय सहित बिभिन्न संस्थानों पर किया ध्वजारोहण

विधायक पी.एन पाठक ने शिविर कार्यालय सहित बिभिन्न संस्थानों पर किया ध्वजारोहण*

 *देश की प्रगति, समृद्धि और उन्नति में सभी मिलकर करें सहयोग : पी.एन पाठक* 

 *कसया/कुशीनगर* 
 गुरुवार को 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुशीनगर विधायक पी. एन पाठक ने रामजानकी मठ स्थित शिविर कार्यालय व विभिन्न विद्यालयों समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान खूब धूमधाम से 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ और देशभक्ति गानों व भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयघोष से पूरा देशभक्तिमय माहौल हों गया।इस मौके पर कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने जनपदवासियो व देशवासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों,स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।विधायक पी. एन पाठक ने सभी को 78वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए और बधाई दी और विधायक श्री पाठक ने कहा कि अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए सभी को एकजुट होकर देशहित में सदैव कार्य करना चाहिए और अपनी सांस्कृति और सामाजिक मूल्यों को संजोकर रखना चाहिए। आगे कहा कि हमें सत्यमेव जयते के संदेश पर चलकर लेख विचारों और कर्मों में सच्चाई और न्याय की अनिवार्यता को समझते हुए राष्ट्र और समाज के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा स्वतंत्रता दिवस पर इस संकल्प को आत्मसात करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सभी कार्य करें। इस दौरान छेदी शर्मा, सभासद सूर्यनाथ यादव, राज पाठक, राजेश मद्धेशिया, अमरचंद हिंदुस्तानी,संजीव सिंह सिबलू, संजीव दूबे, अनुराग पांडेय, राकेश यादव, विनोद गिरी,फुलबदन यादव, आदित्य तिवारी, सचिन पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ