द्विवसीय बावन द्वादशी "जल विहार मेला" बौनाभारी में 15व16सितम्बर को

द्विवसीय बावन द्वादशी "जल विहार मेला" बौनाभारी में 15व16सितम्बर को।
*रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली सीतापुर 
एशिया में सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादों का गांव -बौनाभारी तहसील सिधौली जनपद सीतापुर में है जहां श्री वामन बिहारी भगवान का मंदिर है यहां पुरातन से जल विहार मेला लगता आ रहा है। 
कभी मथुरा वृन्दावन की सुप्रसिद्ध नाट्य सांस्कृतिक कम्पनी आती थी फिर गांव के कलाकारों ने नाटक का मंचन किया।
श्री वामन भगवान के स्थान पर 15और16सितम्बर रविवार और सोमवार को पुरातन जल विहार मेला है। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ग्राम और क्षेत्र वासियों द्वारा मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जाता है।
नवनीत मिश्र, राम नरेश शुक्ल, विनीत शुक्ल,राजन अवस्थी आदि श्री वामन सेवा समिति बौनाभारी के नवयुवक सक्रियता से लगे हैं।
रघुबर दयाल शुक्ल गुरु जी वरिष्ठ संवाददाता शार्प मीडिया न्यूज एजेंसी सिधौली--सीतापुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ