कलाकारों के प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात झूमते रहे श्रद्धालु

कलाकारों के प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात झूमते रहे श्रद्धालु* 

 *देवी गीत हमारी संस्कृति, लोक कला की धरोहर: ओमप्रकाश जायसवाल* 

 *आहिरौली बाजार में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित हुआ भगवती जागरण* 

 *कुशीनगर* ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के छठिहार के अवसर पर आहिरौली बाजार स्थित काली मंदिर के प्रांगण में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया द्वारा गया। जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों पर पूरी रात श्रद्धालु झूमते रहे।
बीती रात मन्दिर प्रांगण में आयोजित भगवती जागरण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुशीनगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री जायसवाल, समाजसेवी ओमपकाश जायसवाल,जिलापंचायत सदस्य सतवंत यादव व श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर किया। गायक सुनील मिश्रा, रवि पाठक, अतुल भारद्वाज ने एक से बढ़कर एक देवी गीत, लोक गीत, भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देवी देवताओं की मनमोहक झांकी निकाली गई। जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती जायसवाल ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि भगवती जागरण में प्रस्तुत गीत हमारी संस्कृति, लोक कला की धरोहर हैं। इन गीतों में आत्मीयता, श्रद्धा और भक्ति का अटूट संगम है। उन्होंने कलाकारों को पुरस्कृत किया आयोजक गण शिवम मद्धेशिया, सनी, पवन आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर अच्छेलाल जयसवाल दिनेश  जायसवाल, रामनरेश दुबे,दिनेश अग्रवाल, सचिदानंद मिश्र, राजकुमार अग्रवाल, नंदकिशोर गुप्ता,सीएमडी सेंट्रल स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह, अनिल पाण्डेय, गोपाल राव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष, बच्चे मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ