कुशीनगर विधायक ने अहिरौली राजा में एक व्यवसायी की आकस्मिक मौत पर उनके घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना

कुशीनगर विधायक ने अहिरौली राजा में एक व्यवसायी की आकस्मिक मौत पर उनके घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना।* 

 *विधायक पी एन पाठक ने अहिरौली राजा के पंचायत भवन में सुनी आम जन व ग्रामप्रधानों की समस्याएं।* 

 *संबंधित अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कर समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया निर्देश।* 

 *कुशीनगर* 
 कुशीनगर के लोकप्रिय विधायक पीएन पाठक ने  विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा अहिरौली राजा में बीते बुद्धवार को कपड़ा व्यवसायी शम्भू गोंड की हुई आकस्मिक निधन की सूचना पर सोमवार को उनके परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दिया और हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया।उसके बाद उन्होंने अहिरौली राजा स्थित पंचायत भवन पर बैठक कर  लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता कर उनका समाधान करने के निर्देश दिए । विधायक पीएन पाठक ने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरा दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों  यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, उस बारे में उन्हें अवगत करवाएं। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का अनुरोध किया। हाटा बिकास खण्ड के ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्य का भुगतान नहीं होने से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रमुख रूप से यह मांग किया गया था कि हाटा बिकास खण्ड में एक स्थाई  खण्ड विकास अधिकारी नियुक्त किया जाय जिसपर विधायक ने तत्काल दुरभाष से मुख्य बिकास अधिकारी से बात कर इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा।इस मौके पर ग्राम प्रधान डिम्पल पांडेय, राम आश्रय कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह,अजित कुशवाहा, विजयकांत मिश्रा, राधेश्याम प्रसाद , समिलल्लाह खान, अमित मदेशिया, अमरनाथ मदेशिया, राणा प्रताप राव, चनद्रबली गोंड, संदीप जयसवाल, नितिश कुमार यादव, दिनेश जायसवाल, संजय राव राजू कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ