छात्रावास छात्रवासियों से खाली कराकर उसमें पुलिस रखना कितना असहज'अटपटा' लग रहा है..?

9 सितंबर 2024
'श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक'
गोरखपुर

'महोदय'
विश्वविद्यालय का 'नाथ चंद्रावत' छात्रावास छात्रवासियों से खाली कराकर उसमें पुलिस रखना कितना असहज'अटपटा' लग रहा है? ऐसा लगता है अब शिक्षा नहीं बचेगी। क्या हम ऐसे समय' एवं व्यवस्था'में पहुंच गए कि छात्रावास खाली कराकर पुलिस रख दी गई है? 'गरीब पूर्वांचल' के दीदयू विश्वविद्यालय में 'स्नातक''एवं ला स्नातक' विद्यार्थियों  के लिए यही एक छात्रावास था। 

'महोदय '
मुझे नहीं मालूम ऐसा क्यों और किसके आदेश से छात्रावास खाली कराकर पुलिस रखी गई है ? कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के समय नाथ चंद्रावत छात्रावास में पुलिस चाहे जिस कारण से रखी गई हो? अब तो खाली कर दें ताकि स्नातक के गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को आवंटित किया जा सके

'महोदय '
आपकी सौम्यता'सहजता'सरलता'मेधा'चरित्र'अनुशासन' से मिल नहीं खाता। यह निर्णय चाहे जिसके दबाव में किया गया है इसे तत्काल समाप्त कर सुरक्षा कर्मियों को वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करें। छात्रावास पुलिस को अलॉट किए जाने की जानकारी हुई है मैं दुख' एवं आक्रोश' से भर गया। मैं अस्वस्थ हूँ जिला चिकित्सालय से एक माह का 'बेड रेस्ट एडवाइस'है चलने में सांस फूल रहा है। मुझे 'सत्याग्रह' के लिए विवस न किया जाय 

  कॉपी :- महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति
              माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
              कुलपति DDU विश्वविद्यालय गोरखपुर  
              श्रीमान जिलाधिकारी गोरखपुर
             श्रीमान कुलसचिव DDU विवि गोरखपुर

डॉ  संपूर्णानंद  मल्ल         पूर्वांचल गांधी
यूजीसी नेट JRF आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया JRF हिस्ट्री डिपार्टमेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी'पीएचडी इन आर्कियोलॉजी' हिस्ट्री 'देलही यूनिवर्सिटी'मानदेय शिक्षक दीदयू विवि गोरखपुर' परमानेंट मेंबर @आर्कियोलॉजिकल सोसाइटी''@ इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस' @ हिस्ट्री एंड कल्चर सोसाइटी' ,50 यूनिट से अधिक वॉलंटरी ब्लड गोरख ब्लड बैंक'10 हज़ार पेड़ों का योगी गोरख वन उद्यान' घुड़ीपुर पथरदेवा देवरिया इसके लिए महामहिम राज्यपाल' आनंदीबेन पटेल एवं माननीय मुख्यमंत्री' आदित्यनाथ' का प्रशस्ति पत्र।

'सत्यपथ' Ps शाहपुर गोरखपुर       9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ