प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश 

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें निस्तारण-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता लल्लू निवासी ग्राम कटारी थाना कोहड़ौर ने शिकायत किया कि गोविन्द सहाय पाण्डेय निवासी सोनबरसा सरहंग एवं दबंग किस्म के व्यक्ति है, गोविन्द सहाय ने प्रार्थी की भूमिधरी भूमि गाटा संख्या-46ख रकबा 0.316 हेक्टेयर स्थित ग्राम कटारी का फर्जी ढंग से बैनामा बिना प्रार्थी के जानकारी के षड़यन्त्र पूर्ण तरीके से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके करा लिया है इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पट्टी को जांच कर आख्या देने हेतु निर्देशित किया और कहा कि दोषी कर्मचारी के विरूद्ध आरोप पत्र तैयार करायें। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ