जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत की एक विरासत बन चुका है' इसलिए इसकी रत्तिभर संपत्ति न बेची जाए'

4 सितंबर 2024 
'कुलपति'
 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
 नई दिल्ली

'जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी भारत की एक विरासत बन चुका है' इसलिए इसकी रत्तिभर संपत्ति न बेची जाए'

'सम्माननीय 'महोदया '
मैं बीमार हूं। मुझे जिला अस्पताल गोरखपुर से 'एक माह का बेड रेस्ट एडवाइस है, इसलिए 5 सितंबर'शिक्षक दिवस' 'ज्ञापन'के लिएJNU पहुंचने में असमर्थ हूं।

सम्माननीय 'महोदया '
मुझे समाचारों से जानकारी हुई थी कि 'फंड क्राइसिस' के कारण JNU अपनी कुछ संपदा बेचेगा।मैंने एक पत्र लिखकर मांग की कि JNU की संपत्ति न बेची जाए. इसके लिए 'शिक्षक दिवस' 5 सितंबर को कुलपति कार्यालय JNU में सत्याग्रह उपरांत VC को ज्ञापन देना था परंतु अस्वस्थ होने के कारण कल ज्ञापन दें पाने में असमर्थ हूं,

'महोदया"से निवेदन करता हूं कि JNU की रत्तिभर संपत्ति न बेची जाए।
प्रति :--- महामहिम राष्ट्रपति 
              माननीय एचआरडी मंत्री
      श्रीमान कुलसचिव जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
             
डॉ संपूर्णानंद मल्ल         पूर्वांचल गांधी
 पीएचडी इन आर्कियोलॉजी' हिस्ट्री डिपार्टमेंट' फैकेल्टी आफ सोशल साइंसेज' देलही यूनिवर्सिटी
सत्यपथ ps शाहपुर गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ