नरकटिया बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ भब्य कवि सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह

नरकटिया बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ भब्य कवि सम्मेलन एवं शिक्षक सम्मान समारोह।* 

 *कुशीनगर* 

बीते गुरुवार की शाम जनपद के हाटा ब्लाक के गांव नरकटिया बाजार में शिक्षक दिवस के अवसर पर भब्य कवि सम्मेलन और सेवा निवृत शिक्षको का सम्मान का कार्यक्रम हुआ ।इस कविसम्मेलन में कवियों ने एक से एक बढ़कर अपनी रचनाएं  देर रात तक सुनाई और दर्शकों की खूब बाह वाही बटोरी ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व अश्विनी दुबे के सरस्वती बन्दना बर दे माँ शारदे की गीत से शुरू हुआ  ।सेवानिवृत शिक्षक राधेश्याम मिश्र,तिलक मिश्र और  रामकल्प मिश्र को प्रधान प्रतिनिधि विवेकानंद दुबे,प्रदीप मधेशिया, दीपक मधेशिया द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कवियित्री डा सत्यम वदा शर्मा ने ,ये  पूर्वजों की शान है मिट्टी हमारी जान है, दिनेश तिवारी भोजपुरिया ने केतना कमईलस  धनवा केतना लुटवलस परधनवा व गोरिया रहिअ तू जागल , पल्लवी शर्मा ने दिल लगाने की जिद ना करो, महेंद्र वर्मा ने अफवाह है कि मेरी तबियत खराब है । विभव त्रिपाठी ने, सबको मेरी बाते चुभने लगी है , फिरोज अश्क ने खुशी के तलास में निकल कर देखते है ,।चंदेश्वर परवाना,और हास्य कवि बादशाह प्रेमी ने  एक से एक हास्य की कविता सुनाकर श्रोताओं को ओत प्रोत कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि मधुसूदन पांडे और संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया ।आगंतुकों  को आभार  इस कार्यक्रम के आयोजक विवेकानंद दुबे ने ज्ञापित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश्वर, नगर पालिका कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल,पूर्व प्रधान मनोज जायसवाल,भाजपा नेता, धनंजय मणि त्रिपाठी,विनोद दुबे,रमेश दुबे,उपेंद्र कुमार, डी के पांडे,ओमप्रकाश जायसवाल,ज्ञानवर्धन गोविंद राव, रवि त्रिपाठी, घनश्याम सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ