महानता लोगों के साथ खड़े होने में है लोगों के ऊपर खड़े होने में नहीं"

23 सितंबर 2024 
"महामहीम राष्ट्रपति महोदया'

"महानता लोगों के साथ खड़े होने में है लोगों के ऊपर खड़े होने में नहीं"
                    मोंटेस्क्यू (1689-1755) फ्रांसीसी दार्शनिक

"पेट'पर टैक्स'हमारे जीवन की हत्या'है और 'पथ पर 'टैक्स''स्वतंत्रता'की,इसलिए दोनों तत्काल समाप्त करें"
"भगत सिंह गांधी अंबेडकर कलाम के इस महान मुल्क को कर' एवं कीमतों में वृद्धि"के जरिए क्यों लुटा जा रहा है?
हमारे जीवन'एवं स्वतंत्रता'की कीमत पर कैसा विकास?

महोदया"
@ आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दूध दही दवा जीवन'है प्राण'है इस पर GSTअसंवैधानिक"है और अपराध'भी। तत्काल समाप्त करें
@शिक्षा चिकित्सा रेल महंगी कीमतों पर बाजार में बेची जा रही है इसे 'एक समान' एवं निशुल्क'करें  
@ निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स कहीं"आने जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की हत्या' है जब माननीय से लेकर तीन दर्जन से अधिक VIP की गाड़ियों पर टोल टैक्स नहीं लगता तब लोगों की गाड़ियों पर,जिन्होंने सड़क के लिए अपनी जमीन दी''धन दिया'श्रम से सड़के बनाई'टोल टैक्स क्यों? निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करें
@जीएसटी उत्पादन का अधिकतम 1/6कीजिए(परंपरागत टैक्स रेट)भारवाही गाड़ियों पर TT ₹1/ KM करें।डीजल ₹ 50/ ली एवं सिलेंडर ₹500/करें ताकि महंगाई मर जाए 
@ कुपोषितों गरीबों को गैस सिलेंडर फ्री दीजिये 
@ भारत भूमि पर विदेशी मदिरा की बिक्री बंद कर मदिरा की मॉडल शॉप' दुग्ध की शॉप में बदल दी जाय 

 "महोदया"
मेने सैकड़ो पत्र/ज्ञापन प्रेषित किया परंतु सरकार मेरे पत्रों का जवाब क्यों नहीं देती? पुनः निवेदन करता हूं कि कर एवं कीमतों में वृद्धि के आर्बिट्रेरी ऑर्डर्स'सरकार वापस ले। सत्याग्रह के लिए बाध्य न करें अन्यथा कर'एवं कीमतों' में वृद्धि के 'मनमानी आदेश'उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था। 

प्रति :--   परम सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय 
                  मा मानवाधिकार आयोग
 'पूर्वांचल गांधी'
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ