"हत्यारी एसटीएफ भंग करें"

भगत सिंह जयंती सितंबर 2024
'माननीय मुख्यमंत्री' 
उत्तर प्रदेश
                  "हत्यारी एसटीएफ भंग करें"
"जिन युवा '/ बच्चों' को 'काम' देना जाना चाहिए उन्हें गोलियां मारी जा रही है?

'महोदय'
माफिया डॉन गैंगस्टर अपराधी श्री प्रकाश शुक्ला की हत्या के लिए मुख्यमंत्री कल्याण सिंह द्वारा गठित एवं मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह मायावती मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी STFअसंवैधानिक"गैरकानूनी" है'संविधान"कानून'न्याय' की हत्या कर रही है इसे भंग कर दिया जाए.

'महोदय'
मृत्यु की सजा' केवन 'न्यायालय' दे सकती है 
हिंसा से हिंसा नियंत्रित करना वैसा ही है जैसे आग से आग बुझाना। 
देश एवं समाज में अपराध'हत्या बलात्कार 'विधायिका' कार्यपालिका' के सदस्यों ने पैदा की है

'महोदय '
मैं बीमार हूं मेरे फेफड़ों में सूजन है इसलिए गांधी जयंती 2 अक्टूबर को गांधी प्रतिमा जीपीओ लखनऊ में किया जाने वाला सत्याग्रह स्थगित करता हूं। इससे पूर्व कि हत्यारी एसटीएफ सम्माननीय न्यायालय द्वारा भंग की जाय श्रीमान डीजीपी महोदय से निवेदन करता हूं कि STF भंग करने की सिफारिश मा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करें.
'महोदय'
मेरे एवं मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा की जाए.
प्रति :-               मा राष्ट्रपति    
            सम्माननीय सर्वोच्च न्यायालय
             मा मानवाधिकार आयोग 
              मा.राज्यपाल उत्तर प्रदेश 
          श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश 
श्रीमान आयुक्त डी एम एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ