समाज में नैतिकता एवं आदर्श की राह पर चलना सिखाते हैं शिक्षक: गोविंद खंडेलवाल

समाज में नैतिकता एवं आदर्श की राह पर चलना सिखाते हैं शिक्षक: गोविंद खंडेलवाल

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
सरस्वती शिशु मंदिर अजीत नगर के सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए यह उद्गार भारत विकास परिषद विशाल शाखा के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें उपहार के साथ भावी भारत के  नौनिहालों को अपनी पढ़ाई में नैतिकता, देश के प्रति प्रेम और समर्पण भाव के साथ स्वस्थ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उदय भानु सिंह, डॉ. प्रो. बृजभान सिंह, डॉ. प्रो. पीयूष कांत शर्मा, नमिता पांडे, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, शरद केसरवानी, गिरिजा शंकर मिश्रा, संजय खरे, शिशिर खरे तथा विद्यालय के प्राचार्य गजराम मौर्य सहित शिक्षिकाएं माधवी पांडे, कविता सिंह, समीक्षा श्रीवास्तव, कृति शर्मा, कविता त्रिपाठी, संगीता, अंजू सोनी और प्रीतम यादव आदि उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के अजीत नगर के प्राचार्य गजराम मौर्य द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ