प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
प्रतापगढ़। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त का हस्तांतरण वाशिम महाराष्ट्र से किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद-प्रतापगढ़ के कृषि भवन सभागार, समस्त विकास खण्ड तथा कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के कृषकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। माननीय प्रधानमंत्री के सम्बोधन के उपरान्त वैज्ञानिक वार्ता की गयी, जिसमें कृषकों को कृषि से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को मिनीकिट का वितरण कराया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव व विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ