पीलीभीत -2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर भोजवाल सेवा समिति द्वारा नगर पंचायत ,,, दौड़ रखी गई जिसमें देवहा नदी के पुल से बरखेड़ा में गांधी आश्रम के पास तक दौड़ रखी गई थी जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता चंदौसी संभल के बृजेश कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार विजेता गौरव यादव बरेली एवं तृतीय पुरस्कार विजेता रवि शंकर बीसलपुर से रहे जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जी ने तीनों विजेताओं को पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर उन्हें बधाई दी प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल रखी गई थी जो की नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जी द्वारा प्रदान की गई थी इस मौके पर एवं भोजवाल सेवा समिति के सदस्य बबलू भोजवाल प्रमोद भोजवाल टीकाराम भोजवाल लक्ष्मीकांत भोजवाल विनोद भोजवाल कालीचरण भोजवाल नरेश भोजवाल रामकृष्ण भोजवाल प्रेमपाल भोजवाल जगदीश पोसवाल हरिओम भोजवाल सहित सभी सदस्यों के सहयोग द्वारा आयोजित की गई इस मौके पर राजेंद्र पाठक डॉ सौरभ शर्मा अमित गंगवार पूर्व सैनिक संजय फौजी पूर्व सैनिक मोहम्मद अहमद अमित कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल कश्यप महामंत्री वीरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष चंद्रपाल दिवाकर एवं नगर पंचायत के सभासद मोहम्मद इलियास प्रवेश जोशी नफीस अहमद नरेश मौर्य राजेश सक्सेना श्री कृष्णा भारती श्रीपाल मोहम्मद इमरान सहित बरखेड़ा के सभी सम्मानित लोग एवं बरखेड़ा की जनता उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ