घर के बंद कमरे में फंदे से लटकते मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव

घर के बंद कमरे में फंदे से लटकते मिला 38 वर्षीय व्यक्ति का शव

 *पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर  जाँच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव* 

 *कसया/कुशीनगर* 
 कसया थाना अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के  पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड कसया में बुधवार को दोपहर मकान के बंद कमरे में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में  फंदे से  लटकता मिला l सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने बंद दरवाजे को तोड़कर शव को जाँच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l मिली जानकारी के अनुसार आरिफ शाह पुत्र मुन्ना शाह (38) वर्ष निवासी वार्ड न. 27 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर कसया का  बुधवार की दोपहर में उसके घर के बंद कमरे में छत में लगे पंखे  शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकते  मिला l परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और जाँच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l  उक्त घटना के बारे में परिजनों व स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक आरिफ आज सुबह मार्केट की तरफ घूमने गया था, और घर पर आया और अपनी बीमार माँ को कुछ खाने को देकर यह कहते हुए कमरे में गया कि अभी मैं सोने जा रहा हूँ, जी घबरा रहा हैं l उक्त बाते कह कर वह दरवाजा बंद कर सोने चला गया l कॉफी देर बाद ज़ब कोई बुलाने गया, तो दरवाजा बंद था, कॉफी बुलाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर जंगले से देखा गया तो आरिफ फंदे से लटका हुआ था l मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी l परिजनों व स्थानीय लोगो के अनुसार आरिफ  छोटा- मोटा व्यवसाय कर  परिवार का आजीविका चलाता था l उन्होंने बताया कि अभी वह बाहर से दो दिन पहले घर आया थाl   उसकी पत्नी अपने दो  बच्चो को लेकर कुछ महीनों पहले से  मायके में हैं l मृतक के पिता मौके पर मौजूद नहीं थे वह अपनी पत्नी की दवा लेने कहीं गए हुए थे  l   इस संबंध में थानाध्यक्ष कसया गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि नगर में बंद कमरे में फंदे से लटकता एक व्यक्ति का शव मिला है l शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा l 
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ