राष्ट्रीय संघर्ष समिति इपीएस -95जनपद इकाई की हुई बैठक

राष्ट्रीय संघर्ष समिति इपीएस -95जनपद इकाई की हुई बैठक* 

 *निगम  सेवानिवृत कर्मी अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर की बैठक* 

 *कसया/कुशीनगर* 
निगम के सेवानिवृत कर्मचारी लगातार कई वर्षो से अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन व बैठक कर सरकार से अपनी मांग कर रहें हैं l इसी क्रम में निगम कर्मी गुरुवार को नगर कसया के रोडवेज स्टेशन के परिसर में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले उमेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक कर पदाधिकारियों ने  अपनी मांगो के सापेक्ष अपने अपने विचार रखें l 

इस दौरान बैठक को  मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए संघर्ष समिति के मंडल सचिव गोरखपुर बीपी मिश्रा ने कहा कि हमारा संघर्ष बेकार नहीं जाएगा l हम अपनी मांगो को लेकर सरकार से पूरी ताकत से लड़ रहें हैं l आप सब संगठित रहिये l जब तक हमारी चार सूत्रीय मांगे 7500 ± डीए व  मेडिकल सुविधा, साथ ही 95 के पहले सेवानिवृत कर्मचारियों को 5000 रूपये प्रतिमाह नहीं सरकार नहीं करती हैं तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे l बैठक में मंडल सचिव ने बताया कि मुंबई के आजाद मैदान में निगम कर्मचारियों की मांगो को लेकर अभी  एक अधिवेशन हुआ हैं, जिसमे उत्तर प्रदेश के हर  एक मंडल  व जिले से सैकड़ो की संख्या में निगम कर्मी पहुंचे थे l कुशीनगर जनपद से भी अधिवेशन में जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद, कृति निवास गौतम, उमेश तिवारी व उम्मत अली ने प्रतिभाग किया था l बैठक में कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार विरुद्ध नारे भी लगाएं l उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष गोरखपुर हनुमान सहाय, जिलाध्यक्ष कुशीनगर गोपाल प्रसाद, जिलाध्यक्ष देवरिया नसरुल्लाह, सचिव रामबेलास यादव कृति निवास गौतम, शफीक अहमद, छेदी प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, लल्लन सिंह हिंडालिको, राधा कृष्ण मिश्रा , हारून अंसारी, मु. फारुख, हृदयानन्द, मुन्नी लाल, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अशोक लाल श्रीवास्तव आदि सहित सैकड़ो की संख्या में निगम कर्मी मौजूद रहेl 

 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट* 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ