हाथरस,सिकंद्राराऊ में बारिश का भयानक मंजर
सिकद्राराऊ ,मौसम विभाग के चलते हुए पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण तहसील परिसर के अधिवक्ताओं के चेंबर गिरे हुए जमीन पर पड़े हैं यह मंजर उत्तर प्रदेश की पहली तहसील में देखने को मिला है जहां लग भग 4 फीट पानी का जल भराव है ।
जिससे आम जनता एवम अधिवक्ताओं भारी आर्थिक नुकसान है इस पानी को लेकर हैरान करने वाली बात है कि आज तक इंजीनियर पानी का पता तक नहीं लग पा रहे हैं आखिर कहां से आ रहा है जबकि लगभग 2 दिन से मौसम भी साफ है तहसील प्रशासन द्वारा लगाकर पानी को काम करने का प्रयास किया जा रहा हैऔर यातायात को अलीगढ़ से आने वाले सड़क मार्ग एटा को एक सप्ताह से पानी के कारण कुछ समय के लिए बंद कर रखा है खास बात यह है कि जल भराव से बिल्डिंग का पूर्ण खतरा बना हुआ है और बाउंड्री की दीवार गिरती जा रही है
*रिपोर्ट हसरुददीन शाह संवाददाता हाथरस*
0 टिप्पणियाँ