स्वच्छता अपना कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने में योगदान दें अजय क्रांतिकारी

स्वच्छता अपना कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने में योगदान दें अजय क्रांतिकारी 

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
'स्वच्छता ही सेवा है' अभियान के तहत जलवायु संरक्षण हेतु प्रेरित कर संचारी रोगों से बचाव और स्वच्छता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, स्वच्छता अपनाने की दिलाई गई शपथ
पर्यावरण सेना द्वारा माई भारत अभियान के तहत "स्वच्छता ही सेवा है"अभियान के अंतर्गत मान्धाता ब्लॉक के सहेरुआ गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथगंज में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत पर्यावरणीय स्वच्छता एवं संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को जलवायु संरक्षण के लिए स्वच्छता अपनाने और संचारी रोगों के नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ लगाने के साथ ही बड़े पेड़ों को बचाकर पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की जरूरत है।पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए हमें अपने घर आंगन में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा।उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया और फाइलेरिया सहित अन्य जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता अपनाते हुए प्रदूषण की रोकथाम जरूरी है।ठहरे हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पनपते हैं इसके लिए आसपास गंदा पानी न जमा होने दें और प्लास्टिक प्रदूषण को रोककर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
ग्राम प्रधान सहेरुआ विकास सरोज ने कहा कि गांव को हरित एवं स्वच्छ बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है।उन्होंने स्वच्छता अपनाने और पर्यावरण बचाने हेतु सभी को आगे आने का आह्वाहन किया।
इस मौके पर पंचायत सचिव विक्रम सिंह, सरविंद सिंह,पर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सिंह मुन्नू, पंचायत सहायक बृजेश मिश्रा,अच्छेलाल पटेल,हरिमंगल सिंह,अनिल कुमार,अरविंद कुमार,दिलीप कुमार एवं नमन कुमार तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं आदि लोग मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ