चिलबिला हनुमान मंदिर में सजे मां के पंडाल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़

चिलबिला हनुमान मंदिर में सजे मां के पंडाल पर उमड़ रही भक्तों की भीड़

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
अंडर टनल ब्रिज से होते हुए ब्रिज के ऊपर विराजमान गणपति गजानन का भक्तगण कर रहे दर्शन जय मां दुर्गा पूजा समिति हनुमान मंदिर तालाब पर बने पंडाल को देखने मां के दर्शन के लिए भक्तों का रेला लगा हुआ है। 
यह पंडाल में हर वर्ष कुछ ना कुछ अलग बनाया जाता है। इसकी टनल से होकर आस्था के ओबर ब्रिज से होकर मां वैष्णो देवी की गुफा से ठंडे-ठंडे पानी से भक्तगण मां की भव्य प्रतिमा का दर्शन कर रहे हैं। यह पंडाल 1997 से स्थापित किया जाता है। पंडाल के संचालक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि हनुमान जी महाराज की कृपा से मां का पंडाल व भव्य प्रतिमा स्थापित होती है। इस पंडाल के अध्यक्ष हनुमान जी महाराज और संरक्षक भगवान भोले शंकर हैं।

 माताजी स्वयं विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देकर मनोकामना पूर्ण करती हैं। यह पंडाल चिलबिला के हनुमान भक्तों द्वारा सजाया जाता है। यह जिले का पहला पंडाल है जिसके अध्यक्ष व संरक्षक स्वयं हनुमान जी महाराज व भोले शंकर हैं। भक्तगण पूजा अर्चना कर सभी के कल्याण की कामना करते हैं। पंडाल को भव्यता देने में देवी प्रसाद, अरुण, अरविंद, चंदन आदि कारीगर लगे हुए हैं। प्रतिदिन सेवा में लगे भक्तों में शनि महाराज, सोनू महाराज, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, श्याम बाबू, राकेश कुमार, विजय बाबू, अमन गुप्ता, गोलू ,आशीष लाइट, अनुज, सूरज, सुरेश, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, सचिन आदि भक्तगण लगे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ