तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन छात्रों की हुई दर्दनाक मौत* 

 *दो छात्रों की मौके पर तो एक की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत* 

 *कुशीनगर* 

कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच-28 पर बुद्धवार को सुबह के समय ही एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर टहलने निकले तीन दोस्तों को रौंद दिया। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीसरे ने गोरखपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर मृत दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक बिहार के नम्बर की स्कॉर्पियो BR-28 AE- 4242 को पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कसया थानाक्षेत्र स्थित पकवाइनार गांव के तीन दोस्त
सुबह घर से टहलने निकले। नेशनल हाइवे-28 के किनारे
टहल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (BR-28 AE- 4242) तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। जिसमें अमन भारती (19) पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी
पकवा इनार डुमरी, अंशु गुप्ता (19) पुत्र मुन्नर गुप्ता निवासी पिपरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। लेकिन साहिल पटेल (18) पुत्र विनोद पटेल पकवाइनार डुमरी बेहद गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने घायल साहिल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया। जहां से परिजनों ने एक निजी अस्पताल में साहिल को भर्ती कराया, लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। तीनों कक्षा 9वीं के छात्र थे। मृतक साहिल अकेला पुत्र था, जबकि अंशु के पिता स्व. मुन्नवर गुप्ता की भी दो वर्ष पूर्व इसी तरह सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।
दुर्घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज गौरव शुक्ला पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इनको ठोकर मारकर भाग रहा स्कॉर्पियो चालक कुछ आगे जाकर स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ