मध्यान्ह भोजन में कीड़े निकलने की घटना पर बीएसए हुए सख्त, जांच समिति की गठित

मध्यान्ह भोजन में कीड़े निकलने की घटना पर बीएसए हुए सख्त, जांच समिति की गठित
संवाददाता आलोक तिवारी
मथुरा।
विकासखंड नौहझील व विकास खंड मांट के कई स्कूलों में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा मध्यान्ह भोजन में  भेजे जाने वाले खाने में शनिवार को खाने में कीड़े निकलने के समाचार प्रमुख समाचार पत्रों में  प्रकाशित हुए ।इसको गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने खंड शिक्षा अधिकारी मांट की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिन में साक्ष्य सहित जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।समिति में खंड शिक्षा अधिकारी मांट, खंड शिक्षा अधिकारी  राया व खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव को रखा गया है। साथ ही बीएसए द्वारा प्रबंधक अक्षय पत्र फाउंडेशन वृंदावन व मांट को भी नोटिस जारी करते हुए तीन कार्य दिवस के अंदर अपना पक्ष साक्ष्य सहित रखने को कहा है।
विदित रहे  शनिवार को विकास खंड मांट के प्राथमिक स्कूल तेहरा प्रथम,प्राथमिक स्कूल तेहरा द्वितीय,उच्च प्राथमिक स्कूल नगला सपेरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर(1-8) विकास खंड नौहझील के जमुना प्रसाद श्रीराम इंटर कॉलेज सुरीर, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुरीर, प्राथमिक स्कूल लमतौरी, उच्च प्राथमिक स्कूल लमतौरी, प्राथमिक स्कूल नगला बघेल आदि में शनिवार को आए मिड डे मील के खाने के चावल में मिश्रित सोयाबीन के अंदर सुरेरी आदि कीट पड़े बच्चों को दिखाई दिए। शिक्षकों ने भी कीड़े देख कर सुपरवाइजरों को अवगत कराया। 
बच्चे बिना खाना खाए भूखे रहे।इससे एक दिन पूर्व शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी सामंता (1-8) व प्राथमिक विद्यालय मरहला भूरेका में आई खीर में भी कीड़े निकले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ