प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
लालगंज। कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियो को शनिवार को जेल भेज दिया। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि बाइस सितंबर को भटनी निवासी केदारनाथ के खेत मे लगे विद्युत मोटर पम्प चोरी हो गयी थी। वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। दरोगा कबीरदास ने फोर्स के साथ शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर शिवबक्श का पुरवा भदारीकला नहर के पास से दो आरोपियों शिवबोझ थाना लीलापुर निवासी संतोष वर्मा पुत्र छोटे लाल वर्मा तथा अमर बहादुर पुत्र घेर्राऊ को गिरफ्तार किया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटर पम्प के साथ ही एक बाइक की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ