'नई राजनीति की धुरी बने युआ': पूर्वांचल गांधी

21 अक्टूबर 2024 'माननीय प्रधानमंत्री'
         
'नई राजनीति की धुरी बने युआ'
राजनीतिक परिवारों से परे एक लाख युवकों को आगे लाऊंगा.'काशी में विरासत एवं विकास के नए आयाम स्थापित किया'.प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास'
  नरेंद्र मोदी मा.प्रधानमंत्री 21अक्टू जागरण पृष्ठ 1
"महोदय'
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर कब्जा कर राजनीति को युवा की धुरी बना रहे हैं आप ? 
राजनीतिक परिवारों से परे युवकों को आगे लाएंगे? यह विचार अलोकतांत्रिक है,डेमोक्रेसी को डेमोक्रेसी रहने दीजिए.भारत में डेमोक्रेसी आपकी दास बन चुकी है यह थोड़े से कब्जादारों के कब्जे में है। डेमोक्रेसी में यदि युवाओं को लाना चाहते हैं,और कब्जादारों से आजाद करना चाहते हैं तो सदन में एक प्रस्ताव लाइए @विधायिका'कार्यपालिका की सदस्यता एक बार @ प्रवेश की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष @चुनाव लड़ने के अधिकतम तीन अवसर @ चुनाव लड़ने के लिए खेती मजदूरी के न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव@ महिला उम्मीदवार दलित'पिछड़ी बस्तियों में 10 वर्ष स्वैच्छिक शिक्षा देने का काम की हों काशी ने विरासत व विकास के नए आयाम स्थापित किये. काशी की विरासत' एकता''ज्ञानवापी उत्खनन'से सीसे की तरह टूट चुकी है।स्पष्टतः यह सत्ता की भूख मिटाने का परिणाम है काशी की 'विराट एकता पर आपने हथौड़े चलाएं हैं.प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास अच्छी बात है परंतु जीवन एवं स्वतंत्रता छीन कर नही
आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा "प्राण"है जीवन"है इस पर टैक्स हमारे जीवन के मौलिक अधिकार की हत्या है इसे समाप्त कर दें। पथकर 'टोल टैक्स' कहीं आने-जाने की स्वतंत्रता की हत्या है,समाप्त कर दें या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक-एक टोल लेन फ्री कर दें ताकि जिनके पास पैसे न हों वह भी कहीं आ जा सके. शिक्षा चिकित्सा रेल एक समान निशुल्क कर दीजिए ताकि गरीब अमीर एक स्कूल में पढ़े एक चिकित्सालय में इलाज हो एक ही ट्रेन में यात्रा करें.80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित संविधान मे सांस ले सकें 
इतिहास के पन्ने में किसी ऐसे राजा का उल्लेख नहीं है जिसने आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा शिक्षा पर कर लगाया हो फिर आपने क्यों लगा दिया? एक राजा के अभिलेख में उत्पादन के 1/6 कर रूप में लिए जाने का उल्लेख है राजा ने बुद्ध के जन्म स्थान पर इसे घाटाकर 1/8 वां कर दिया.झूठ'हिंसा"नफरत जाति'अंधविश्वास'फैलाने के लिए इतिहास के पन्ने आप दर्ज है. 
पुनः निवेदन 
आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा पर कर समाप्त करें निजी गाड़ियों पर TT समाप्त कर दें 
शिक्षा चिकित्सा रेल एक समान'शुल्क रहित' कर दें. निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त कर दें.
       वर्तमान संसार की सबसे बड़ी क्रूर'अत्याचारी'सरकार'
कॉपी:- सबके लिए जो 'विज्ञान एवं मानवतावादी'हैं'

पूर्वांचल गांधी
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ