डीएम एवं एसपी ने प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम एवं एसपी ने प्रतिमा विसर्जन स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 *कुशीनगर* 
  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने नवरात्र/विजयादशमी पर्व के दृष्टिगत प्रतिमा विसर्जन स्थलों के निरीक्षण के क्रम में पुलिस बल के साथ जनपद के थाना कोतवाली पडरौना अंतर्गत खिरकिया घाट में स्थित मूर्ति विसर्जन घाट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

 इस दौरान उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों/ संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर घाट पर बैरिकेडिंग व्यवस्था, पार्किंग, प्रकाश, व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में उन्होंने अन्य प्रतिमा विसर्जन स्थलों के दृष्टिगत  कहा कि आवश्यकतानुसार रेत की बोरी के माध्यम से घाटों का निर्माण किया जाए, उचित रूप से बैरिकेडिंग कर दिया जाए, गोताखोरों की व्यवस्था किया जाए, एसडीआरएफ की टीम भी चिन्हित स्थानों पर उपस्थित रहे, घाट पर अगर ज्यादा गहरा पानी हो तो बांस से घेर दिया जाए, साथ ही आवागमन के रास्ते पर पथ प्रकाश तथा विद्युत संयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से  नवरात्र एवं विजयदशमी त्योहार आपसी सामंजस्य एवं सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पडरौना व्यास नारायण उमराव, क्षेत्राधिकारी पडरौना अभिषेक  सिंह,थाना प्रभारी कोतवाली , नायब तहसीलदार पडरौना विशाल दत्त त्रिपाठी, तथा अन्य  जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ