आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण में मीनू के हिसाब से नहीं मिल रहा भोजन और नाश्ता

आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण में मीनू के हिसाब से नहीं मिल रहा भोजन और नाश्ता* 

 *परिसर में साफ-सफाई की  व्यवस्था पर बिफरे प्रशिक्षु एसडीएम* 

 *आवासीय विद्यालय का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण* 

 *कसया/कुशीनगर* 
जनपद स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज हेतिमपुर (आवासीय) विद्यालय में बुधवार को प्रशिक्षु एसडीएम और वीडियो कसया प्रिंस कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें कार्यरत 16 शिक्षकों में एक वरिष्ठ लिपिक अनुपस्थित मिली। तो वहीं विद्यालय में मीनू के हिसाब से भोजन और नाश्ता नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। उसके बाद परिसर में साफ-सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे तत्काल सफाई करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षु एसडीएम ने पठन-पाठन की गुणवत्ता को लेकर छात्रों से वार्ता की और विद्यालय के कक्षा 12, कक्षा 9 और कक्षा 6 के छात्रों को पढ़ते हुए उनकी गुणवत्ता को जाना। इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह रहा एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। जिसमें 16 शिक्षकों में दो सहायक अध्यापक छुट्टी पर मिले तो वहीं एक वरिष्ठ लिपिक विनीता देवी बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहीं। विद्यालय में भोजन और नाश्ता के बारे में छात्रों से पूछा जिस पर मीनू के हिसाब से नहीं मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया। तो वहीं छात्रों द्वारा खेलकूद सामग्री उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई। विद्यालय परिसर में रोशनी की व्यवस्था का अभाव रहा। एसडीएम ने परिसर में साफ-सफाई एवं रोशनी व्यवस्था को प्रधानाचार्य सुमन शर्मा को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। आवासीय विद्यालय का जांच रिपोर्ट उन्होंने सीडीओ को प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस दौरान एडीओ समाज कल्याण नीरज कुमार चतुर्वेदी, करुणा निधान मिश्र,शिप्रा सिंह, विनीता राज, इंद्रजीत, प्रीति यादव, विंदु कुशवाहा, त्रिपुरेश पांडेय, रूबी ज्योति आदि मौजूद रहे।
 *दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ