संवाददाता आलोक तिवारी
केएमयू में एमबीबीएस बैच 2024-25 का वाइट कोट सैरिमनी आयोजित किया गया, जिसमें विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, प्रो वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान प्रो वाइस चांसलर ने सभी नए प्रशिक्षु डाक्टरों को शपथ दिलाई और कहा सफेद कोट पहनकर आप सभी मानवता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए तैयार हो जाएं तथा अध्ययन और मस्ती को बैलेंस में रखकर अपनी पढ़ाई कर दबाव व डिप्रेशन को अपने लक्ष्य में बाधा न बनने दें।
मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने कहा यह वाइट कोट आपको आपकी पहचान, आत्मविश्वास और सम्मान के साथ मानवता के प्रति संवेदनशील बनाता है। निश्चित रूप से यह आपको अधिक चुनौतियां और जिम्मेदारियां देता है। चिकित्सा व्यवसाय नहीं है बल्कि कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिबद्धता, करुणा और सहानुभूति के साथ मानवता की सच्ची सेवा करना है।
विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने कहा कि सफेद कोट सेवा, देखभाल और विश्वास का प्रतीक है, जिसे आपको मरीजों से सेवाभाव के जरिए अर्जित करना है। यह समारोह आप सभी छात्रों के चिकित्सक बनने की यात्रा की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित किया गया है, उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर आप साढे़ चार वर्ष मन लगाकर पढाई करें, जिससे आप अच्छे डाक्टर बनकर अपने परिजनों और केएम विवि का नाम रोशन कर सकें।
इसी प्रकार से एसोसिएट प्रोफेसर डा. हरी नारायन यादव (डिपार्टमेंट एनाटॉमी), एसोसिएट प्रो. (फैकल्टी डीन) आदि ने एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अर्नोल्ड पी. गोल्ड फाउंडेशन ने 1993 में सफेद कोट समारोह की शुरुआत की थी। सफेद कोट समारोह मेडिकल छात्रों के लिए एक संस्कार है, जो मेडिकल कालेज के उनके नैदानिक चरण की शुरुआत का प्रतीक है। आपको केएम परिवार ढेर सारे प्यार और शुभकामनाओं के साथ बधाई देता है, यह सफेद कोट आपकी कड़ी मेहनत का प्रतीक है यह डाक्टरी यात्रा की शुरूआत है।
इससे पूर्व केएमयू के लैक्चर थियेटर में आयोजित वाइट कोट सेरिमनी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो वाइस चांसलर डा शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा पीएन भिसे ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। एमबीबीएस 2023 बैच की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। विवि के प्रो वाइस चांसलर ने गुलाब का फूल देकर नवीन छात्र-छात्राओं के मेडीकल कोर्सेज की शुरूआत शुभकामना देते हुए उन्हें वाइट कोट वितरित किया तथा शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रो वाइस चांसलर की पत्नी डा रेशमा अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य की पत्नी श्रीमती संध्या भिसे, मेडीकल कोर्सेज से प्रोफेसर डा संतोष कुमार, डा नंदीश, डा प्रद्धुन रावत, डा जेपी उपाध्याय, डा आरपी, डा तेजेश्वर शर्मा, डा गिरिधर गोपाल, डा एमके तनेजा आदि सहित सैकड़ों की संख्या में एमबीबीएस 2023, 2024 के मेडीकल छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. विकास सक्सैना किया।
0 टिप्पणियाँ