*धर्म की नगरी में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
*करोड़ों की संख्या में महाकुंभ में पहुंचते है श्रद्धालु
*डीएम ने बैठक में अधिकारियों को साफ सफाई से लेकर मंदिरों पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
*13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा प्रयागराज में महाकुंभ मेला
*कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक
संवाददाता आलोक तिवारी
जनवरी 2025 से फरवरी के मध्य प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 का आयोजन होगा। इस अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज आयेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में स्थित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, मीरजापुर आदि के भी दर्शन करेंगे। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने यात्रियों / दर्शनार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित यात्रा तथा प्रवास हेतु जनपद के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जनपद में साफ-सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग एवं अन्य जन-सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत तथा निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को खंभों व ट्रांसफार्मरों की रैपिंग तथा खुले तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। रोस्टर अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी, जगह जगह पर एम्बुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य किट, सीएचसी व पीएचसी में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण को अपने क्षेत्रों में आने वाली सभी सड़कों को पैच लैस/ गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया। रोडवेज के अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार बसों की डिमांड करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृन्दावन रामजी, सचिव मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, एसीएमओ भूदेव सिंह, डीपीआरओ किरण चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ