जब हमने सूचना के द्वारा मांगा की क्या काम हुआ है ग्राम सभा में हमें याद तलाक नहीं बताया गया गांव के लोगों को डराया जाता है ऐसे ही प्रधान ने हमारे सांसद राजेश वर्मा जी को चुनाव हारने में हाथ रहा जो क्योंकि जनता का काम नहीं करते हैं बड़े लेवल पर विधायक और सांसद का नाम बदनाम हो जाता है उत्तर प्रदेश की सरकार बराबर गरीबों को सहयोग देती आ रही है फिर भी ग्राम सभा नसीरपुर की जनता गरीब है।
गांव के पश्चिम पुरानी पुलिया टूटी पड़ी हुई है गांव के उत्तर भी पुलिया टूटी पड़ी है किसानों को आने-जाने में दिक्कत होती है ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी नहीं सुन रहे मैं अमित अवस्थी जब सवाल करता हूं तो कहते हैं तुम्हारे ऊपर भी मुकदमा करवा देंगे जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और घोटाला अगर हुआ है तो मेरी ग्राम सभा में हुआ है नसीरपुर में
0 टिप्पणियाँ