स्वामी करपात्री महाराज ने गौ रक्षा के लिए संसद भवन का घेराव किया था,

अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है गौ रक्षा संकल्प दिवस 7 नवंबर 2024 26 प्रदेशों में संगठन से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष फ्रंटल संगठन अध्यक्ष धरना देकर मनाया जाता है स्वामी करपात्री जी महाराज ने गौ रक्षा के लिए संसद भवन का घेराव किया था, जो उनके जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है ¹. उन्होंने गौ रक्षा के लिए कई आंदोलन किए और इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए काम किया।  , जिन्होंने अपना जीवन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया था ¹।

उनके गौ रक्षा आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गायों के संरक्षण और रक्षा के लिए काम करना था, जो हिंदू धर्म में गौ माता को धर्म से जोड़कर सम्मान दिया सम्मान दिलाने के लिए और गो हत्या बंद करने के लिए संसद भवन का घेराव किया था जिसमें साधु संत महात्मा गो रक्षक सेवक बड़े तादाद में सांसद भवन का घेराव किया तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने भीड़ को देखकर लाठी चार्ज गोली चलवा जिसमें साधु संत गौ सेवक मारे गए थे और घायल हुए थे उनकी याद में अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ हर वर्ष 7 नवंबर को गौ रक्षा संकल्प दिवस के रूप में नई दिल्ली जंतर मंतर धरना स्थल पर धरना देकर महामहीम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन पत्र देखकर मांग करते हैं देश में गौ हत्या बंद हो गौ माता को सम्मान मिले गौ हत्या करने वाले लोगों के खिलाफ सत्य सख्त कानून बनाई जाए
                कलीम भारतीय
सेवा में संपादक महोदय
-----------------------------
-------------------;---------
2/11/2024

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ