प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खरीफ-2024 मौसम की मुख्य फसल धान की क्राप कटिंग के कार्यो का तहसील लालगंज के ग्राम पंचायत नरायणपुर में निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक अनारा देवी की क्राप कटिंग में 12.465 किग्रा0 वजन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगो के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते है जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी। जिलाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी फसल को क्रय केन्द्रों पर ही बेचें और पराली को जलाने से बचे। पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है और यह कानूनन भी अपराध है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियो से ग्राम पंचायत में इण्टरलाकिंग व अन्य विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम पंचायत नरायणपुर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत में बच्चे घूम रहे थे जिस पर जिलाधिकारी ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को पठन-पाठन हेतु विद्यालय अवश्य भेजे। क्राप कटिंग के दौरान इस दौरान उपजिलाधिकारी लालगंज नैन्सी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, नायब तहसीलदार चन्दन लाल, राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, लेखपाल धीरज पाल, राजस्व टीम में राकेश कुमार, अमर सिंह, सुशील यादव, सूर्यमणि शुक्ला व अनुज सरोज, ग्राम प्रधान खुशबू देवी, बीमा कम्पनी से अभिज्ञान सिंह, नीलेश सिंह व किशन सिंह व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ