संवाददाता आलोक तिवारी
दीपावली की छुट्टी होने के कारण आज सोमवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में जनता की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना गया। उप जिलाधिकारी महावन आदेश कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मोके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दिया गया।
वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की शिकायतों को बड़ी प्रमुखता से संज्ञान लिया। वह पुलिस की शिकायतों को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए के जनता के प्रति पुलिस का बड़ा ही सरल व समृद्ध व्यवहार होना चाहिए। वहीं कप्तान साहब ने कहा कि पुलिस एक ऐसा पहलू है की हर एक आदमी पुलिस के पास शिकायत लेकर आता है कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो जनता की बातों को नहीं सुनते उनको खास निर्देश दिए कि अगर ऐसा देखा गया कि किसी भी अधिकारी ने जनता के किसी व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार किया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनता ही सर्वोपरि होती है जनता की समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी अधिकारियों को हिदायत देते हुए जिले के आला अधिकारियों ने भी जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी।
इसी क्रम उप जिलाधिकारी मांट अभिनव ने जानकारी देते बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में आज मांट तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 12 शिकायत प्राप्त हुई और 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को फॉरवर्ड कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। तहसीलीदार मनीष ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण समाधान दिवस लगाया गया, जिसमें 4 शिकायत मिली 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। छाता तहसील में 13 तथा सदर तहसील में 03 शिकायत प्राप्त हुई।
0 टिप्पणियाँ