"माननीय मुख्यमंत्री"
उत्तर प्रदेश
25 करोड़ प्रदेश वासियों के अभिभावक "मुख्यमंत्री' 'अनुराग की विलाप एवं रुदन करती पांच बहनों'माता-पिता से बात करना उचित नहीं समझा. कल दिनांक 10 नवंबर 11:30 am अनुराग के गांव कवरुद्दीनपुर थाना गौरा-बादशाहपुर,जौनपुर मे करूंगा सत्याग्रह'
'महोदय'
7 नवंबर को प्रेषित प्रार्थना पत्र में अनुराग की पांच बहनों में कम से कम एक को सरकारी नौकरी देने, उसके माता-पिता को सामाजिक सुरक्षा तहसीलदार नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल थाना गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष दरोगा पर अनुराग की हत्या का अभियोग पंजीकृत करने (क्योंकि यदि रिवेन्यू डिपार्मेंट एवं थाना समस्या निस्तारित कर दिये होते तो अनुराग की निर्मम हत्या न होती) एवं "डिस्ट्रिक्ट लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्मेंट"( भूमि विवाद 30 दिन में निस्तारित) गठित करने की मांग की.परंतु पत्र लिखे जाने तक प्रदेश के 25 करोड लोगों के अभिभावक ने पीड़ित परिवार से बात तक नहीं की. अनुराग जिंदा नहीं किया जा सकता परंतु रूदन एवं विलाप करती उनकी बहनों (कम से कम एक को ही सही)को नौकरी एवं माता-पिता को सामाजिक सुरक्षा देकर दर्द कम किया जा सकता है.
प्रति: श्रीमान सचिव गृह
श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी गोरखपुर
श्रीमान एसएसपी गोरखपुर
श्रीमान जिलाधिकारी एसपी जौनपुर
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
9415418263
0 टिप्पणियाँ