श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों ने फूलों की होली खेल हुआ

श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों ने फूलों की होली खेल हुआ

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
 कथा का विश्राम श्री कृष्ण सुदामा की कथा सुन भक्तों के छलके आंसू
श्री हनुमान मंदिर चिलबिला पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन श्री अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने सुदामा कृष्ण की मित्रता का प्रसंग भक्तों को सुनाया। महाराज जी ने कहा कि सुदामा और श्री कृष्ण भगवान की मित्रता को हम सबको भी अनुसरण करना चाहिए।
कथा के विश्राम के अवसर पर मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कथा व्यास श्री अमित कृष्ण शास्त्री महाराज जी का अंग वस्त्रम् व माल्यार्पण एवं श्री हनुमान जी महाराज की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। महाराज जी के साथ मथुरा से आई पूरी टीम को व मुख्य यजमान लल्ली देवी, ओम प्रकाश को मंदिर समिति की तरफ से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने फूलों की होली खेली व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 
मुख्य यजमान लल्ली देवी व ओम प्रकाश ने सभी भक्तों का आभार जताया और महाराज जी का स्वागत किया। इस अवसर पर यजमान लल्ली देवी, ओमप्रकाश, मनोरमा देवी, रामचंद्र, रामसजीवन, भरतलाल, मनोज कुमार, छेदीलाल,रवि गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, रोहित, सूरज, सत्य प्रकाश, आशीष कुमार, देवानंद, विवेक कुमार, शनि महराज, सोनू महराज आदि हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
चिलबिला, महुली, प्रतापगढ़ के नवयुवकों की पूरी टीम सात दिन से अपनी सेवा दे रही है। मुख्य यजमान ने सभी कार्य कर्ताओं का भी बहुत-बहुत आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ