मेरे हिस्से की डेमोक्रेसी' संविधान' कहां है..?: पूर्वांचल गांधी

2 नवंबर 2024
 'महामहिम राष्ट्रपति"
संविधान दिवस 26 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर पेटकर पथकर तोड़ने का सविनय अवज्ञा

"महोदया 
सैकड़ो पत्र/ ज्ञापन का कोई जवाब नहीं? मेरे हिस्से की डेमोक्रेसी' संविधान' कहां है?
आटा चावल दाल तेल चीनी दूध दही दवा "जीवन है प्राण है" एवं निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स "कहीं आने जाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार"की हत्या है समाप्त करने या प्रत्येक टोल पर दोनों तरफ एक एक टोल लेन फ्री करने संबंधी अनुनय विनय का यह अंतिम पत्र है,जो कलाम जयंती 15 अक्टूबर को आपको प्रेषित ज्ञापन का हिस्सा है"

"महोदय"
जीवन एवं स्वतंत्रता की हत्या करने वाले पेटकर' पथकर " एक पल भी स्वीकार करना अपनी जीवन एवं स्वतंत्रता खो देना है इसलिए संविधान दिवस 26 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास पर सविनय अवज्ञा में इसे उसी प्रकार तोडूंगा जैसे गांधी ने फिरंगियों का नमक कानून तोड़ा था

"महोदया"
संसार की सबसे बड़ी क्रूर' शोषक' लुटेरी सरकार ने 5 किलो अनाज में जीवन तलाशने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषितों जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है, जीवन की जरूरतें छीन ली हैं उनके बच्चे पानी में बनी तरकारी खा रहे हैं दाल के अभाव में रोटी पानी खा रहे और यह क्रूर ज़ालिम हुकूमत पेठ पर टैक्स लग रही है। इसे तोड़ना मेरा संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य दोनों है.

मेरे एवं मेरे परिवार की कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए क्योंकि नफरती गालियां दे रहे हैं जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं शांति सत्याग्रह में अटैक कर चुके हैं सत्ता के भूखे भेड़िए' किसी समय हत्या करवा सकते हैं

प्रति :-प्रति :-परम सम्माननीय मुख्य न्यायाधीश/ संविधान पीठ
माननीय प्रधानमंत्री' गृहमंत्री'भूतल परिवहन मंत्री' वित्त मंत्री' रेल मंत्री'

 डॉ संपूर्णानंद मल्ल                           पूर्वांचल गांधी
9415418263     snm. 190907@yahoo. co. in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ