दिल्ली। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर पुरे देश में राज्य मुख्यालय मंडल जिला नगर स्तर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने सात नवंबर को गो प्रेरणा दिवस घोषित करायें जाने तथा गो गोबर को रोजगार से सीधे तौर पर जनमानस को जोड़ कर रोजी-रोटी से गोमाता को जोड़ने साथ ही गो सेवा को धरातल पर पारदर्शिता से लागू करने के लिए गो भक्तो सेवकों को गो सेवा आयोग ।
जिला स्तरीय गौ संरक्षण समितियों में नामित करने की मांग की गई वहीं दिल्ली जंतर मंतर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सात नवम्बर 1966को संसद घेराव करने वाले गौ भक्तो साधु संतों को श्रद्धांजलि दी गई।
और मांग पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय राष्ट्रीय प्रमुख प्रशासनिक महासचिव महताब खान चांद दिल्ली अध्यक्ष प्रेम कुमार मीत उत्तराखंड अध्यक्ष संजय शर्मा दरमोडा संजय कपूर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह सहित विभिन्न प्रदेशों से आए साधु संतों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया
0 टिप्पणियाँ