"माननीय मुख्यमंत्री "
उत्तर प्रदेश
"डिस्ट्रिक्ट लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्मेंट" DLDDD'
'जिला भूमि विवाद निस्तारण विभाग' गठित करें.
'महोदय'
पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को देवरिया के फतेहपुर रुद्रपुर तहसील में जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गई यदि जमीन विवाद बरसों से लंबित न रहता और समय से निस्तारित कर दिया गया होता तो लोगों की हत्या न होती। 4 अक्टूबर को वहां गया था मैंने प्रेस वार्ता कर मा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से 'लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्टमेंट' गठित करने संबंधी एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया। निवेदन किया था कि "जमीन संबंधी कोई विवाद 30 दिन में निस्तारित कर दिया जाए"परंतु 'जिला भूमि विवाद निस्तारण विभाग का गठन नहीं किया गया. 31 अक्टूबर को जौनपुर में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग की हत्या जमीनी विवाद का परिणाम है
आपसे पुनः आग्रह करता हूं की जिला भूमि विवाद निस्तारण विभाग गठित कर दीजिए जो किसी भी तरह के भूमि विभाग एक माह में निस्तारित कर दे. देश में 99% हत्या 'अपराध 'दुर्घटना'जमीनी विवाद एवं शराब'के कारण हो रही हैँ.
प्रति :- महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश
श्रीमान प्रमुख सचिव गृह
श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश
श्रीमान आयुक्त जिलाधिकारी गोरखपुर
श्रीमान एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर
डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी
9415418263 snm. 190907@yahoo. co. in
0 टिप्पणियाँ