डिस्ट्रिक्ट लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्मेंट 'DLDDD 'तत्काल गठित करें

9 pm 7 नवंबर 2024
 "माननीय मुख्यमंत्री' 
उत्तर प्रदेश

"डिस्ट्रिक्ट लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्मेंट 'DLDDD '
तत्काल गठित करें "जमीन विवाद' अधिकतम 30 दिन में निस्तारित कर दे.25 करोड प्रदेश वासियों के अभिभावक हैं आप।जौनपुर क्यों नहीं जा रहे हैं?अनुराग की पांच बहनों का आंसू कौन पोछेगा? अनुराग को जीवित नहीं किया जा सकता फिर भी उस बुझे चिराग के आशियाने का अंधेरा आप ही दूर करेंगे।आज और कल प्रतीक्षा उपरांत 10 नवंबर 2024 को अनुराग के गांव सत्याग्रह करूंगा।

'महोदय '
अनुराग की निर्मम हत्या के कारण बहनों का रुदन हृदय विदा रक है यह असहनीय है.यदि रेवेन्यू डिपार्टमेंट और कंसर्न थाना समय से करवाई किया होता तो अनुराग की जान न जाती
@अनुराग की पांच बहनों में कम से कम एक को सरकारी नौकरी @ उसके माता-पिता को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा @कंसर्न थाना जिसके दरोगा ये कह रहें कि जमीन खून लेगी तथा तहसीलदार कानूंगो लेखपाल पर हत्या का अभियोग पंजीकृत किया जाना चाहिए.@"डिस्ट्रिक्ट लैंड डिस्प्यूट डिस्पोजल डिपार्मेंट 'DLDDD तत्काल गठित करें जो "जमीन विवाद'अधिकतम 30 दिन में निस्तारित कर दे.
2 अक्टूबर 2023 को फतेहपुर रुद्रपुर देवरिया मैं जमीनी विवाद को लेकर 6 लोगों की हत्या उपरांत DLDDD.के गठन के लिए एक ज्ञापन मा मुख्यमंत्री द्वारा देवरिया जिला अधिकारी' एसपी' प्रेषित किया था परंतु उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई 1 वर्ष बाद फिर निर्मम हत्या हुई है.और जब तक यह डिपार्टमेंट गठित नहीं करते विवाद एवं हत्या का सिलसिला चलता रहेगा क्योंकि ब्रिटिश 'लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट' ऐसे विवाद और हत्या नहीं रोक पाएगा. उसे ज्ञापन में मैंने DLDDD 'स्वरूप'पर लिखा है.

प्रति :-    महा  राज्यपाल 
श्रीमान प्रमुख सचिव गृह श्रीमान डीजीपी उत्तर प्रदेश श्रीमान आयुक्त गोरखपुर जिलाधिकारी गोरखपुर जिलाधिकारी जौनपुर श्रीमान एडीजी डीआईजी एसएसपी गोरखपुर एसपी जौनपुर

डॉ संपूर्णानंद मल्ल                    पूर्वांचल गांधी
सत्यपथ PS शाहपुर गोरखपुर
9415418263

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ