संवाददाता आलोक तिवारी
जिला कुश्ती संघ मथुरा भारतीय पद्धति के तत्वाधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्लविद्या केन्द्र, लाजपत नगर मथुरा पर खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता हेतु टाइटल का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के युवा पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेता व गिलट आभूषण व्यवसायी समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल सादाबाद वालों ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला कुश्ती संघ के महासचिव शेखर पहलवान व कोषाध्यक्ष लक्ष्य अरोड़ा द्वारा पगड़ी, पटका, माला स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि कुश्ती ब्रज की प्राचीन कला है इसके विकास के लिए निरन्तर कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे युवा पहलवानों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। इस सम्पूर्ण खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव शेखरअशोक पहलवान द्वारा बताया गया की उ0प्र0 केसरी, उ0प्र0 कुमार व उ0प्र0 अभिमन्यु 2024 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बनारस में उ0प्र0 कुश्ती संघ भारतीय पद्धति द्वारा 29.12.2024 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। जिसमें मथुरा के पहलवालों का चयन किया गया। उ0प्र0 केसरी में 75 किलो से लेकर 125 किलो के पहलवान जिसमें नीरज गुर्जर व भोला ठाकुर भाग लेगें और उ0प्र0 कुमार में 65 किलो से लेकर 75 किलो के मथुरा से हरिसिंह व करनवीर भाग लेगें, उ0प्र0 अभिमन्यु में 55 किलो से लेकर 65 किलो जिसमें मथुरा से तन्नु व मनोज भाग लेगें। ये सभी पहलवान बनारस के लिए खेलने जायेंगें, ये जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के अध्यक्ष खेलगुरू ब्रजरत्न अशोकशेखर पहलवान, अंकित पहलवान, कान्हा पहलवान, योगेश पहलवान, राजकुमार पहलवान, बन्टी पहलवान, सोनू पहलवान, विष्णु पहलवान, धीरज, विकास, मोनू, सागर, थानसिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ