19 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन, दी प्रतिकूल प्रवृष्टि

19 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन, दी प्रतिकूल प्रवृष्टि

शासन से मिली धनराशि पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से नहीं की खर्च

एक भी रुपये साल के अंत तक खर्च नहीं करने पर बीएसए ने की कार्यवाही 

संवाददाता आलोक तिवारी 
बीएसए की समीक्षा में पीएफएमएस योजना में जनपद के 19 प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक विद्यालयों की लापरवाही सामने आई है। इन विद्यालयों ने समय शिक्षा के अन्तर्गत भौतिक संसाधन में सुधार हेतु पी.एफ.एम.एस. प्रणाली के माध्यम से अभिवृद्धि एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार अधिकारियों के द्वारा बार बार चेतावनी दिए जाने पर नहीं कर पाए हैं।  इस कार्य के लिए मिली धनराशि में से एक भी रुपये साल के अंत तक खर्च नहीं कर पाए। इनकी प्रगति शून्य रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त  ने ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है।
बीएसए ने बताया कि सनद शिक्षा  के अंतर्गत विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की अभिवृद्धि एवं शिक्षा की गुणकाता में सुधार हेतु पी.एफ.एन.एस. प्रणाली के माध्यम से अद्यतन एक भी रुपये व्यय न करने वाले चौमुंहा ब्लाक के पांच विद्यालय, गोवर्धन, मांट, राया व मथुरा ब्लाक का एक- एक विद्यालय, नंदगांव ब्लाक के छह, नौहझील ब्लाक के चार विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने  पीएफएनएस प्रणाली के माध्यम से शिक्षा सुधार के कार्य नहीं होने पर उक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुए  विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ